Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मशहूर अभिनेता बोमन ईरानी की माँ का हुआ निधन

Veteran actor Boman Irani's mother passes away

Veteran actor Boman Irani's mother passes away

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता बोमन ईरानी (Boman Irani) की मां का निधन हो गया है। इस बात की जानकारी खुद बोमन ने ही सोशल मीडिया के जरिए दी है। उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि 94 वर्षीय मां ने नींद में ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया। जिसके बाद से ही सोशल मीडिया यूजर्स और सितारे बोमन की मां को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

बोमन ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, ‘मां ईरानी ने नींद में ही इस दुनिया को शांति से अलविदा कह दिया। वो 94 वर्ष की थीं, उन्होंने 32 साल की उम्र से ही मेरे लिए मां और पिता, दोनों की किरदार निभाया था। वो बहुत जिंदा दिल थीं और कई मजाकियां कहानियों से भरी थीं जो सिर्फ वहीं कह सकती थीं।’

पहलवान सुशील की स्पेशल डाइट और फ़ूड सप्लीमेंट्स की मांग वाली याचिका ख़ारिज

इतना ही नहीं उन्होंने आगे अपने पोस्ट में लिखा, ‘जब भी वो मुझे फिल्मों के लिए भेजती थीं तो हमेशा इस बात का ध्यान रखती थीं कि कंपाउंड किड्स मेरे साथ रहें। वहीं वो हमेशा कहती थीं- पॉपकार्न मत भूलना। उनको अपना भोजन और गाने पसंद थे। इसके साथ ही तेजी से वो विकिपीडिया और आईएमडीबी को तुरंत फैक्ट चैक कर सकती थीं।’

 

Exit mobile version