Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दिग्गज एक्टर का बेटा आग से झुलसा, सिंगापुर में चल रहा इलाज

Pawan Kalyan

Pawan Kalyan

आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण (Pawan Kalyan) के सबसे छोटे बेटे मार्क शंकर आग की एक घटना में घायल हो गए हैं। वह सिंगापुर के एक स्कूल में पढ़ाई कर रहे थे। सिंगापुर के ही एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। अब तक की जानकारी में पता चला है कि मार्क के हाथ और पैरों में चोटें आई हैं और धुएं की वजह से भी कुछ नुकसान हुआ है।

पवन कल्याण (Pawan Kalyan) ने बेटे के घायल होने की जानकारी मिलने के बाद अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। वह जल्द ही विशाखापट्टनम से सिंगापुर के लिए रवाना हो सकते हैं। वह फिलहाल मण्यम, अलूरी सीताराम राजू के दौरे पर थे। अपने इस दौरे के बाद आगे के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए है।

बेटे को देखने सिंगापुर जाएंगे पवन कल्याण (Pawan Kalyan)

डिप्टी सीएम पवन कल्याण (Pawan Kalyan) का एएसआर का प्रोग्राम भी कल समाप्त होने वाला था, लेकिन इस कार्यक्रम को उन्होंने बीच में ही रोक दिया। मसलन, वह सोमवार से मण्यम और विशाखापट्टनम के दौरे पर थे, जहां वह कई विकास कार्यक्रमों के लिए पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि बेटे को देखने के लिए वह सिंगापुर जाएंगे। 10 अक्टूबर 2017 को जन्मे मार्क शंकर पवन कल्याण और उनकी पत्नी अन्ना लेज़नेवा के छोटे बेटे हैं।

आग पर पाया गया काबू

बता दें कि सिंगापुर के एक निजी स्कूल में आग लग गई थी। सिंगापुर सिविल डिफेंस फोर्स ने फेसबुक पोस्ट में कहा, “कई लोग तीसरी मंजिल की यूनिट के बाहर एक चबूतरे पर थे। निर्माण श्रमिकों सहित आम लोगों ने फंसे हुए लोगों तक पहुंचने के लिए धातु के मचान और सीढ़ी का इस्तेमाल किया और उनमें से कई को सुरक्षित निकाला।

हम भाषा या संस्कृति के तौर पर अलग हो सकते हैं, मगर धर्म के रूप में एक हैं: पवन कल्याण

एससीडीएफ ने तुरंत बचाव सीढ़ी और एक संयुक्त प्लेटफ़ॉर्म सीढ़ी तैनात की ताकि चबूतरे पर फंसे बाकी लोगों को बचाया जा सके। उसी समय, अग्निशामक दल आग से लड़ने के लिए दूसरी और तीसरी मंजिल पर चले गए। 30 मिनट के भीतर तीन पानी के जेट से आग बुझाई गई।

Exit mobile version