Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दिग्गज कोरियोग्राफर का कोरोना से निधन, सोनू सूद ने लिखा भावुक पोस्ट

दिग्गज कोरियोग्राफर शिवा शंकर मास्टर का निधन हो गया है। 72 साल के शिवा शंकर पिछले कुछ समय से कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे। उनका इलाज हैदराबाद के आईजी अस्पताल में चल रहा था। बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने शिव शंकर की मदद भी की थी। हालांकि फिर भी शिव शंकर को बचाया नहीं जा सका।

कोरियोग्राफर शिवा शंकर को इस महीने की शुरुआत में कोरोना संक्रमित होने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। तबीयत ज्यादा बिगड़ने की वजह से शिवा शंकर को आईसीयू में शिफ्ट किया गया। खबर है कि शिवा शंकर का बड़ा बेटा भी कोरोना से संक्रमित है और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। शिव शंकर के निधन से साउथ इंडस्ट्री को गहरा झटका लगा है।

सोनू सूद ने शिवा शंकर के निधन पर दुख जाहिर किया है। उन्होंने लिखा, ‘शिवा शंकर मास्टर जी के निधन के बारे में सुनकर दिल पूरी तरह टूट गया है। हमने उन्हें बचाने के लिए पूरी कोशिश की, लेकिन भगवान ने कुछ और ही सोचा हुआ था। आप हमेशा याद आएंगे मास्टरजी। इस क्षति से उभरने की शक्ति भगवान उनके परिवार को दे। सिनेमा आपको हमेशा याद करेगा सर।’

बाहुबली डायरेक्टर एसएस राजमौली ने भी कोरियोग्राफर शिवा शंकर के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘ये जानकर दुख हुआ कि शिवा शंकर मास्टर गारु का निधन हो गया है। उनके साथ फिल्म मगधीरा में काम करने का यादगार अनुभव रहा है। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। उनके परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं।’

कोरियोग्राफर शिवा शंकर के कोरोना से संक्रमित होने के बाद एक्टर सोनू सूद और साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी उनकी मदद के लिए आगे आए थे। सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके इस बात की जानकारी दी थी कि वो लगातार शिव शंकर के परिवार के संपर्क में हैं और उनके जान को बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।

सड़क दुर्घटना में घायल हुए पूर्व स्पिनर शेन वॉर्न

शिवा शंकर ने लगभग चार दशकों तक टॉलीवुड के आइकोनिक गानों को कोरियोग्राफ किया। साल 1970 में शिवा शंकर ने अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने साउथ सिनेमा के कई दिग्गज कलाकारों के साथ काम किया। साल 2011 में शिवा शंकर को नेशनल अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया। ये अवॉर्ड उन्हें एसएस राजमौली की फिल्म ‘मगधीरा’ के लिए मिला था। डांसिंग के साथ-साथ शिव शंकर ने कुछ तमिल और तेलुगू फिल्मों में एक्टिंग भी की थी।

Exit mobile version