Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दिग्गज कॉमेडियन का निधन, होटल के कमरे में मिला शव

FILE - Bob Saget arrives at the People's Choice Awards at the Microsoft Theater on Wednesday, Jan. 18, 2017, in Los Angeles. Saget, a comedian and actor known for his role as a widower raising a trio of daughters in the sitcom “Full House,” has died, according to authorities in Florida, Sunday, Jan. 9, 2022. He was 65. (Photo by Jordan Strauss/Invision/AP, File)

अमेरिकी एक्टर और मशहूर कॉमेडियन बॉब सगेट जिन्होंने उम्र भर लोगों का मनोरंजन किया, लोगों को हंसाया, वे अब इस दुनिया में नहीं रहे। बॉब सगेट की संदिग्ध हालात में मृत्यु हो गई है। एक्टर के निधन की जानकारी मिलने के बाद उनके फैन काफी निराश हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, बॉब का निधन  रविवार की रात हो गया था, जिसके बाद फ्लोरिडा के एक होटल के कमरे से उनका शव बरामद किया गया है। हालांकि, अभी तक उनकी मौत के कारण सामने नहीं आ सके हैं।

बॉब सगेट की उम्र 65 साल थी। फिलहाल उनकी मौत के कारणों के बारे में पता लगाने की कोशिश की जा रही है। दूसरी तरफ उनकी मौत की खबर से पूरा हॉलीवुड मायूस है। दिवंगत कॉमेडिन को सेलिब्रिटी सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि दे रहे हैं और उनके निधन पर दुख भी जाहिर कर रहे हैं।

बताया जा रहा है कि रविवार की शाम 4 बजे होटल कर्मचारियों को बॉब सगेट की डेड बॉडी मिली। जिसके बाद वहां के शेरिफ कमरे में पहुंचे और जांच-पड़ताल की, लेकिन उनकी डेड बॉडी के पास से ना तो कोई ड्रग्स बरामद हुई है और ना ही उनकी मौत के पीछे के वजह के कारणों का पता लगाया जा सका है।

इस एक्ट्रेस के 4 महीने का बेटा हुआ कोरोना पॉजिटिव, पति के लिए कही ये बड़ी बात

एडमिनिस्ट्रेशन ने ट्वीट के जरिए बॉब सगेट के निधन की जानकारी दी है। करीबी सूत्रों के अनुसार, रविवार की शाम बॉब सगेट का फ्लोरिडा के ऑरलैंडो में रिट्ज-कार्लटन में निधन हो गया। उनका शव होटल के कर्मचारियों को 4 बजे के लगभग कमरे में मिला। जिसके बाद वहां के शेरिफ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की।

जानकारी के अनुसार, इस दौरान वहां 4 डिटेक्टिव भी थे। जिन्होंने पहुंचते ही बॉब सगेट को मृत घोषित कर दिया। हालांकि, उन्हें बॉब सगेट की डेड बॉडी के पास से कोई ड्रग्स बरामद नहीं हुई है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और उनकी मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

Exit mobile version