ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। पेन पर एक महिला सहकर्मी को अश्लील मैसेज भेजने का आरोप है, जिसकी जांच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा की जा रही है।
एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि तस्मानिया क्रिकेट की एक महिला कर्मचारी को पेन ने साल 2017 में अपनी अश्लील फोटो भेजी थी और इसके साथ उन्होंने गंदे मैसेज भी भेजे थे। ये मैसेज वायरल होने के बाद अब टिम पेन को एशेज सीरीज से पहले कप्तानी छोड़नी पड़ी है। हालांकि वह एशेज सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम का हिस्सा रहेंगे।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को पेन के कप्तानी छोड़ने के फैसले के बारे में सूचना दी।
कृषि कानूनों के रद्द करने के ऐलान पर बोले टिकैत- तत्काल आंदोलन वापस नहीं लेंगे
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने एक बयान में कहा, “टिम पेन ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया सूचित किया है कि वह ऑस्ट्रेलियाई पुरुष टेस्ट टीम के कप्तान से तत्काल रूप से इस्तीफा दे रहे हैं।”
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि बोर्ड ने पेन का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है और अब वह नए टेस्ट कप्तान की पहचान और नियुक्ति की प्रक्रिया को तेज करेगा। टिम पेन की जगह तेज गेंदबाज पैट कमिंस को ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान बनाया जा सकता है।