Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पूर्व ASG और दिग्गज वकील फली एस नरीमन का निधन, 95 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Fali S Nariman

Fali S Nariman

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के दिग्गज वकील और देश के पूर्व ASG फली एस नरीमन (Fali S Nariman) का 95 साल की उम्र में बुधवार को निधन हो गया। वह इंदिरा सरकार के समय देश के एडिशन सॉलिसिटर जनरल (ASG) रहे। उनके निधन पर पीएम मोदी ने कहा, ‘श्री फली नरीमन जी (Fali S Nariman) सबसे उत्कृष्ट कानूनविद और बुद्धिजीवियों में से थे। उन्होंने अपना जीवन आम नागरिकों के लिए न्याय सुलभ कराने के लिए समर्पित कर दिया। उनके निधन से मुझे दुख हुआ है। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं।’

उन्हें याद करते हुए सीनियर वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि वे एक लिविंग लीजेंड थे, जिन्हें कानून और सार्वजनिक जीवन से जुड़े लोग हमेशा याद करेंगे। अपनी उपलब्धियों के अलावा नरीमन हमेशा अपने सिद्धांतों के लिए अटल रहे।

रेडियो की आवाज के जादूगर अमीन सयानी का निधन, 91 साल में ली अंतिम सांस

नरीमन (Fali S Nariman) ने नवंबर 1950 में बॉम्बे हाई कोर्ट से वकील के तौर पर अपने करीयर की शुरुआत की थी। 1961 में उन्हें वरिष्ठ वकील नामित किया गया। उन्होंने 70 साल से ज्यादा समय तक कानूनविद के तौर पर काम किया। उन्हें जनवरी 1991 में पद्म भूषण और 2007 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया जा चुका है।

Exit mobile version