Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नहीं रहे दिग्गज गीतकार देव कोहली, ‘मैंने प्यार किया’ जैसी फिल्मों के लिखे थे सुपरहिट गाने

Dev Kohli

Dev Kohli

बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज गीतकार देव कोहली (Lyricist Dev Kohli) का 81 साल की उम्र में आज सुबह निधन हो गया है। उन्होंने अंधेरी स्थित कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में आखिरी सांसे लीं। वह उम्र संबंधी बीमारियों के चलते हाल ही में दो-तीन महीने तक इस अस्पताल में भी भर्ती रहे थे। लेकिन उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हो पाया और उन्हें अस्पताल से घर वापस भेज दिया गया। वहीं, 10 दिन घर पर रहने के बाद उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।

गीतकार देव कोहली (Dev Kohli ) ने अपने करियर में राम लक्ष्मण से लेकर अन्नू मलिक, आनंद मिलिंद, आनंद राज आनंद जैसे तमाम बड़े संगीतकारों के साथ काम‌ किया था।

इस दौरान कोहली ने हिन्दी फिल्मों के लिए 100  से ज्यादा सुपरहिट गीत लिखे थे, जिनमें ‘लाल पत्थर’, ‘मैंने प्यार किया’, ‘हम आपके हैं कौन’, ‘बाजीगर’, ‘जुड़वा 2’, ‘मुसाफिर’, ‘इश्क’, ‘शूट आउट ऐट लोखंडवाला’, ‘टैक्सी नंबर 911’ जैसी फिल्मों के गीत शामिल हैं। देव कोहली के निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।

मंत्री संदीप सिंह की बढ़ी मुश्किलें, पुलिस ने कोर्ट में पेश किया चलन

दिवंगत गीतकार के अंतिम दर्शनों के लिए उनका पार्थिव शरीर उनके मुंबई के लोखंडवाला के घर पर दोपहर 2 बजे से रखा जाएगा। जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार शनिवार को मुंबई के ओशिवरा श्मशान गृह में किया जाएगा।

Exit mobile version