उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले हो रहे पंचायत चुनाव को बीजेपी पूरी गंभीरता के साथ ले रही है। प्रधान से लेकर ब्लाक प्रमुख और जिला पंचायत सदस्य के चुनाव पहली बार सिंबल पर लड़ने की तैयारी की गई है। यूपी बीजेपी कार्यसमिति की बैठक 15 मार्च को होने जा रही है। बैठक में पंचायत चुनाव की रणनीति तय होगी।
यूपी बीजेपी अध्यक्ष की कुर्सी पर स्वतंत्र देव सिंह के आसीन होने के बाद कार्यसमिति की पहली बैठक हो रही है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बैठक का शुभारंभ करेंगे और समापन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। बताया जा रहा है कि बैठक में संगठनात्मक समीक्षा के अलावा चुनावी मंथन किया जाएगा। पंचायत चुनाव पर फोकस करते हुए चुनावी कार्ययोजना को अंतिम स्वरूप प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा प्रदेश कार्यसमिति योगी सरकार के चार वर्ष पूरा होने पर विशेष अभियान चलाने की कार्ययोजना भी तय होगी।
बाटला हाउस एंकाउंटर: आतंकी आरिज खान दोषी करार, 15 मार्च को होगा सजा का ऐलान
बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह व सह प्रभारी भी शामिल होंगे। बैठक की तैयारी आरंभ कर दी गयी है। हालांकि, प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्यों और मोर्चा प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्ष व संयोजकों की तैनाती अभी नहीं हो सकी है। दो सत्रों वाली बैठक में जिला अध्यक्षों व प्रभारियों को भी शामिल होने का न्यौता भेजा जा रहा है।
सूत्रों का कहना है कि कार्यकारिणी सदस्यों की जारी करने के बजाए नामितों को सीधे सूचित किया जाएगा। मोर्चा प्रकोष्ठों का गठन बैठक के बाद होना संभव है। प्रदेश कार्यसमिति की इस बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव भाजपा के लिए करो या मरो जैसा होगा।
11 साल की बच्ची को अपहरण कर रेप व हत्या करने वाले आरोपी को फांसी की सजा
वर्ष 2022 के आम चुनाव से पूर्व पंचायत निर्वाचन को सेमीफाइनल मान रही भाजपा को ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी पकड़ बनाना जरूरी होगा। पंचायत चुनाव के अलावा प्रदेश कार्यसमिति योगी सरकार के चार वर्ष पूरा होने पर विशेष अभियान चलाने की कार्ययोजना भी तय होगी।