Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

विश्व हिन्दू महासंघ की मासिक बैठक सम्पन्न

सिद्धार्थनगर। विश्व हिंदू महासंघ सिद्धार्थनगर की मासिक बैठक शनिवार को जिलाध्यक्ष अधिवक्ता अखण्ड प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कचहरी स्थित हनुमंतलाय में सम्पन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अधिवक्ता अखण्ड प्रताप सिंह ने कहा कि यह संगठन निःस्वार्थ भाव से सामाजिक कार्य हेतु संकल्पित है तथा अपनी संस्कृति को बचाने के लिये लगातार हमारा संगठन प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि हिन्दू समाज के लोगो को हम लोग लगातार जागृत करे । बैठक को सम्बोधित करते धर्माचार्य प्रमुख अधिवक्ता कृपा शंकर त्रिपाठी ने कहा कि सभी बंधुओ को अपने मूल्यवान समय में से थोड़ा सा समय निकाल कर समाज के लिए चिंतन करना चाहिए, जिससे हमारे समाज मे फैली बुराइयों को दूर करने के लिए रणनीति बनाई जा सके, जिससे समाज मे फैली बुराइयों को दूर किया जा सके। बैठक में अतिक्रमण के नाम पर व्यापारियों व नागरिकों का अवैध उत्पीडन नहीं होने दिया जाएगा तथा तथा हिन्दुओ को संगठित कर संगठन को मजबूत करने का कार्य किया जाएगा। बैठक में सार्वजनिक रूप से निर्णय लिया गया कि जिला कार्यकारणी का पुनर गठन किया जाय। तथा आगामी 2 जुलाई को अखण्ड कृपा हनुमंतलाय पर सुन्दकाण्ड पाठ एव प्रसाद वितरण से नई कार्यकारिणी का शुभारम्भ किया जाएगा तथा 31 जुलाई को सम्पूर्ण जिला कार्यकारणी को मनोनयन पत्र व सम्मान समारोह प्रदेश अध्यक्ष से समय लेकर उन्ही से वितरित कराया जाने की योजना बनाई गई है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति होंगे। बैठक में अधिवक्ता इंदू कुमार सिंह, हरेंद्र बहादुर सिंह, गोविंद प्रसाद शुक्ल, राम शंकर पाण्डेय, फतेह बहादुर सिंह, त्रियुगी चौहान, आशीष श्रीवास्तव, संतोष कुमार मिश्र, गिरजेश बहादुर सिंह, विकास कुमार उपाध्याय, श्रीकान्त दूबे, आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version