हिसार। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (CM Nayab Singh) से चंडीगढ़ में औपचारिक मुलाकात की। कुलपति ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को शुभकामनाएं दी और गुजवि की राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग तथा नए आरंभ किए गए कोर्सों के बारे में जानकारी दी।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (CM Nayab Singh) ने कहा कि विवि में छात्रावासों तथा शिक्षण खंडों के निर्माण के लिए भेजे गए प्रस्तावों को मंजूरी दे दी जाएगी। कुलपति ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को बताया कि गुजवि की तरफ से राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान की ग्रांट के लिए 46 प्रस्ताव भेजे हुए हैं। इस संबंध में भी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। दूरस्थ शिक्षा के दायरे को बढ़ाने संबंधित प्रस्ताव पर भी मुख्यमंत्री का सकारात्मक दृष्टिकोण रहा।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (CM Nayab Singh) ने कुलपति को आश्वासन दिया कि विवि को विकास कार्यों के लिए पर्याप्त बजट उपलब्ध कराया जाएगा। कुलपति ने मुख्यमंत्री को विवि में मेडिकल कॉलेज तथा पैरामेडिकल कोर्सों का संचालन आरंभ किए जाने की प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी दी।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (CM Nayab Singh) ने कहा कि सरकार शिक्षा की गुणवत्ता को और बेहतर करने के लिए कृतसंकल्प है। इसके लिए लगातार कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विवि में किसी भी प्रकार की कोई भी आवश्यकता है तो उस संबंध में सरकार को प्रस्ताव भेजा जाए, सरकार द्वारा विवि के प्रस्तावों को मंजूरी दी जाएगी।