नई दिल्ली । अमर शहीद चंद्रशेखर आज़ाद की पुण्य तिथि पर पूरा देश उनके अमर बलिदान को कृतज्ञतापूर्वक नमन कर रहा है। इस असवर पर देश के उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा है कि राष्ट्र सदैव उनका ऋणी रहेगा।
बीसीसीआई ने आईपीएल के लिए पांच शहरों का किया चुनाव, मुंबई नहीं
श्री नायडू ने शनिवार को यहां जारी एक संदेश में कहा कि चंद्रशेखर आजाद एक निर्भीक क्रांतिकारी और सच्चे देशभक्त थे। वह एक असाधारण व्यक्तित्व थे और उन्होंने अनेक लोगों को स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। चंद्रशेखर आजाद के सर्वोच्च बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा।
श्री नायडू ने कहा कि अमर शहीद चंद्रशेखर आज़ाद की पुण्य तिथि पर उनके अमर बलिदान को कृतज्ञतापूर्वक नमन करता हूं। हमारी आज़ादी आप जैसे क्रांतिकारियों के बलिदान की सदैव ऋणी रहेगी।