Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

डिस्टलरी से शराब की तस्करी करने वाला फैक्ट्री का वॉइस प्रेसिडेंट गिरफ्तार

arrested

लखनऊ । यूपी STF ने सहारनपुर टपरी डिस्टिलरी से शराब की तस्करी करने वाले फैक्ट्री के वॉइस प्रेसिडेंट को गिरफ्तार (arrested) कर लिया। पकड़ा गया टीएस सोमशेखर कर्नाटक यूनिवर्सिटी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में गोल्ड मेडलिस्ट था। इस मामले में STF अबतक फैक्ट्री मालिक सहित 17 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

सहारनपुर के टपरी डिस्टलरी से शराब की तस्करी का भंडाफोड़ पिछले साल हुआ था। जांच में पता चला कि आबकारी विभाग की मिलीभगत से फैक्ट्री मालिक प्रणय अनेजा और वॉइस प्रेसिडेंट टीएस सोमशेखर चोरी से शराब बेचकर सरकार को करोड़ों रुपए का चूना लगा रहे हैं। जांच के बाद मार्च 2021 में केस दर्ज कर एसटीएफ को पड़ताल की जिम्मेदारी सौंपी गई। एसटीएफ अबतक प्रणय सहित 17 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। आंध्रप्रदेश के चित्तुर जिला निवासी सोमशेखर फरार चल रहा था। पुलिस ने उसपर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था।

एक ही बिल्टी पर दो ट्रक शराब निकालते थे बाहर

ADG एसटीएफ अमिताभ यस के मुताबिक सोमशेखर ने पूछताछ में बताया कि को-आपरेटिव कंपनी टपरी ’’ मे वाइस प्रेसिडेन्ट आपरेशन्स के पद पर था। टपरी फैक्ट्री से एक ही बिल्टी पर शराब लड़ी दो ट्रक निकालता था। टपरी के अधिकारियों व कर्मचारियों की मिलीभगत से एक्साइज टैक्स की बड़ी चोरी की जाती थी।

पठानकोट से की थी कैरियर की शुरुआत

सोमशेखर ने बताया कि वह ‘‘कर्नाटक यूनिवर्सिटी’’ धारवाडा कर्नाटका से 1999 मे मकैनिकल से बी-टेक किया था। वो अपने बैच का गोल्ड मैडलिस्ट था। 1999 मे शराब कम्पनी ‘‘शाव वैल्लास’’ पठानकोट, पंजाब मे बतौर ग्रेजुएट इन्जीनियर ट्रेनीज कैम्पस सलैक्शन हुआ था। जहॉं पर 2003 तक काम किया था। उसके बाद से लगातार शराब कम्पनियों मे ही उच्च पदो पर कार्य करता रहा है।

Exit mobile version