लखनऊ। अलीगंज पुलिस ने अवैध तमंचे के साथ शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। आरोपित कें कब्जे से एक जिन्दा कारतूस भी बरामद हुआ है। पुलिस का दावा है कि आरोपित किसी अपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में था।
थाना प्रभारी अलीगंज ने बताया कि शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने आरोपित की गिर तारी के लिए इलाके में पहले से ही घेराबन्दी कर ली थी। कुछ ही देर में मौके पर आरोपित पहुंच गया। इलाके में भारी पुलिस बल देखकर आरोपित भागने लगा। इस पर पुलिस टीम ने आरोपित को दौड़ाकर दबोच लिया।
सेना से रिटायर जवान समेत दो गिरफ्तार, पाकिस्तान को भेजी थी गोपनीय जानकारी
पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम ग्राम परसदा मछरेहटा सीतापुर निवासी अमरेन्द्र द्विवेदी उर्फ सहज राम बताया है। आरोपित की जामा-तलाशी के दौरान पुलिस ने अवैध तमंचा और एक जिन्दा कारतूस बरामद किया है। पुलिस का दावा है कि आरोपित इलाके में किसी अपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में था।
पुलिस आरोपित के खिलाफ बाराबंकी के जहागीराबाद, सीतापुर के भादविथाना रामकोट, राजधानी में अलीगंज, थाना मडिय़ांव में कई मुकदमें दर्ज हैं।