लखनऊ। पारा पुलिस ने चोरी के आरोप में एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित के कब्जे से मोटरसाइकिल बरामद हुई है। पुलिस का दावा है कि बरामद हुई बाइक चोरी की है।
थाना प्रभारी पारा ने बताया कि बुधवार की देर शाम मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने आरोपित की गिर तारी के लिए इलाके में पहले से ही घेराबन्दी कर ली थी। कुछ ही देर में मौके पर आरोपित पहुंच गया। इलाके में भारी पुलिस बल देखकर आरोपित भागने लगा। इस पर पुलिस टीम ने आरोपित को दौड़ाकर दबोच लिया।
बांध बनाकर गंगा की अविरलता को रोकना संकट को न्योता : चंपत राय
पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम गदई खेड़ा बडागांव निवासी सुनील कुमार बताया है। आरोपित के कब्जे से मोटरसाइकिल बरामद हुई है। पुलिस का दावा है कि बरामद हुई बाइक चोरी की है। उक्त बाइक के चोरी के संबन्ध में नरपत खेड़ा निवासी मोहित श्रीवास्तव ने मुकदमा दर्ज कराया था।
अन्य जानकारियां हांसिल करने के बाद पुलिस ने आरोपित को जेल रवाना किया है।