Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पुलिस मुठभेड़ में इनामी शातिर अपराधी गिरफ्तार, दो पुलिसकर्मी घायल

Police Encounter

अपराधी सनी पत्थरकट गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में पुलिस मुठभेड़ के बाद पुलिस ने शातिर अपराधी सनी पत्थरकट को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में अपराधी के पैर में गोली लगी है। मुठभेड़ के दौरान दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।

घायलों में सब इंस्पेक्टर उमेश वर्मा और कान्सटेबल रणविजय सिंह शामिल है। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के हरिहरगंज के पास हुई मुठभेड़ में आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

IFFCO प्लांट में बड़ा हादसा, अमोनिया गैस लीक होने से 2 अधिकारियों की मौत

अपराधी सनी पत्थरकट मूल रूप से जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के धुसाह गांव का रहने वाला है। इसका पिता बैठोले भी देहात कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर अपराधी रह चुका है। पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया सनी पत्थरकट बस्ती जिले का 15 हजार का इनामिया गैंगस्टर अपराधी है। बस्ती जिले के परशुरामपुर थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर भी है। परशुरामपुर और हरैया थाना क्षेत्र में इसके खिलाफ चोरी, डकैती और हत्या के प्रयास सहित आठ गंभीर मामले दर्ज हैं।

बलरामपुर के कोतवाली देहात थाने में भी सनी के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और यहां का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। बस्ती के परशुरामपुर थाना क्षेत्र में व्यापारी से हुई एक बड़ी लूट के मामले में भी सनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था इसके गैंग के 3 लोग पकड़े भी गए थे, जिनके पास से लूट के 6.5 लाख रुपए बरामद हुए थे। इस लूट के मामले में भी पुलिस सनी की तलाश कर रही थी। सनी पत्थरकट 2018 से वांछित चल रहा था। बस्ती जिले की पुलिस ने इस पर 15 हजार का इनाम घोषित कर रखा था। इसके ऊपर हत्या के प्रयास सहित आठ गंभीर मामले दर्ज हैं।

कराची: कोल्ड स्टोरेज फैक्ट्री में हुआ भीषण विस्फोट, आठ की मौत

मुठभेड़ के दौरान घायल अपराधी के कब्जे से पल्सर बाइक एक कट्टा और कारतूस बरामद किया गया है। मुठभेड़ के बाद एसपी हेमंत कुटियाल ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और घायलों से मिलने अस्पताल भी पहुंचे। एसपी हेमंत कुटियाल ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर  कोतवाली देहात और स्वाट टीम ने शातिर अपराधी की घेराबंदी कर पकड़ने का प्रयास किया। इसी दौरान मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के बाद सनी को गिरफ्तार किया गया। मुठभेड़ में 2 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। सभी घायलों का जिला अस्पताल में उपचार कराया जा रहा है।

Exit mobile version