Site icon
24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पुलिस मुठभेड़ में शातिर अपराधी गिरफ्तार

Encounter

Encounter

जौनपुर। चन्दवक थाना अंतर्गत बुधवार रात पुलिस टीम के साथ हुई पुलिस मुठभेड़ (Police Encounter) में एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार (Arrested) किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से रिवाॅल्वर,पिस्टल, जिन्दा कारतूस व खोखा कारतूस तथा चोरी की मोटर साइकिल बरामद की है

अपर पुलिस अधीक्षक शहर बृजेश कुमार गौतम ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक चन्दवक के नेतृत्व में पुलिस टीम बाबा के वन से लगभग 200-300 मी0 पहले ही ढलान पर पहुँची कि सामने से आ रही मोटरसाइकिल पर सवार एक व्यक्ति अपनी गाड़ी सड़क किनारे छोड़ भागने लगा।

पुलिस टीम ने जब भागते हुए व्यक्ति को पकड़ने का प्रयास किया तो उसने पुलिस टीम पर फायर कर दिया जिससे प्रभारी निरीक्षक चन्दवक के बुलेट प्रूफ जैकेट पर एक गोली आकर लगी। बाद में पुलिस टीम द्वारा जवाबी फायर किया गया, जिससे अपराधी घायल होकर मौके पर गिर गया।

घायल अपराधी ने अपना नाम अभिषेक सिंह निवासी ब्राह्मणपुर थाना चन्दवक जिला जौनपुर बताया। पकड़ा गया बदमाश चंदवक थाने का दुर्दान्त अपराधी व हिस्ट्रीशीटर है। चंदवक थाना में ही उसके खिलाफ दर्जन भर मुकदमे दर्ज हैं।

Exit mobile version