भदोही। जिले के सुरियावा क्षेत्र में पुलिस ने एक संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद जिले के टाप टेन अपराधी को घायल अवस्था में गिरफ्तार (Arrested) कर लिया।
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि सुरियावा थाने की पुलिस बीती देर रात में गश्त की बाद वापस लौट रही थी कि अभिया मार्ग स्थित तेजसिंहपुर (कैड़ा) के पास संदिग्ध हालत में एक युवक बाइक से आता दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रुकने का संकेत दिया तो वह बाइक की गति तेज कर भागने लगा।
पुलिस ने बाइक सवार का पीछा किया तो वह बाइक सहित लड़खड़ा कर गिरने के साथ ही 315 बोर के कट्टे से पुलिस दल पर फायर करना शुरू कर दिया। आत्म रक्षार्थ पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्यवाही में बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी। उसे तत्काल सुरियावां सामुदायिक अस्पताल लाया गया, जहां से उसे ज्ञानपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
उन्होने बताया कि पकड़े गए बदमाश की पहचान सुरियावा थाना क्षेत्र के सिंहपुर गांव के सत्यभान उर्फ दग्धा मौर्या के रूप में हुई। वह जिले का टॉप 10 अपराधी है। उसके ऊपर तीन दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।