Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मुठभेड़ में शातिर बदमाश गिरफ्तार, छिनैती की घटनाओं से मचा रखी थी दहशत

Arrested

arrested

कानपुर। शहर के दक्षिण इलाके में घूम घूमकर रेकी करने के बाद लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो शातिरों को पुलिस ने चिन्हित कर लिया। इसके बाद उनके खिलाफ सर्च आपरेशन चलाया गया तो बाइक से दोनों शातिर भागने लगे। इस पर पुलिस ने कार्यवाही (Encounter) करते हुए पैर में गोली मारकर एक शातिर को धर दबोचा (Arrested) और दूसरा भागने में सफल रहा।

डीसीपी साउथ की विशेष टीम को कई घटनाओं के बाद सीसीटीवी फुटेज के प्रमाण मिले कि दो शातिर लुटेरे क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम दे रहे हैं। इसके बाद देर रात पुलिस को सटीक सूचना मिली कि दो व्यक्ति नीले रंग की अपाचे से लूट करते हैं और अपने पास तमंचे भी रखते हैं। वो लूट की फिराक में क्षेत्र में घूम रहे हैं।

उधर विराट नगर क्षेत्र में 19 मई को हुई महिला के साथ चेन छीनने की घटना के बाद से साउथ जोन की पुलिस अलर्ट मोड में थी। सूचना मिलते ही टीमें एक्शन में आ गई बर्रा से अर्रा रोड की तरफ आ रही बाइक को पुलिस ने जैसे रोका तो वो रुकने की जगह तेजी से भागने लगे। पुलिस ने घेरेबंदी की तो उनपर फायर कर दिया। इस पर पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग करके चार गोली चलाई जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी और वो गिर गया। जबकि दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला।

पकड़े गए और गोली से घायल अभियुक्त की पहचान अंशू वर्मा पुत्र राजेश वर्मा निवासी शुक्ला परचून की दुकान के पास उसी आवास विकास निकट पंडित चौराहा थाना नौबस्ता के रूप में हुई। जबकि फरार अभियुक्त की पहचान करन सक्सेना उर्फ हर्ष पुत्र सुशील कुमार निवासी 4 डी 238 आवास विकास निकट स्कार्मियो स्कूल के सामने थाना नौबस्ता के रूप में हुई। अभियुक्त अंशू वर्मा को उपचार के लिए कांशीराम हास्पिटल में दाखिल किया गया है।

अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर मय 01 खोखा 315 बोर व 02 कारतूस 315 बोर तथा 01 मोबाइल व नगद 4120 रुपये तथा एक मोटर साइकिल अपाचे बरामद हुयी है। पूछताछ में अंशू वर्मा ने बताया कि 19 मई को मैंने करन सक्सेना के साथ मिलकर विराट नगर क्षेत्र में एक महिला की चैन छीन ली थी, इसके अलावा किदवई नगर और बर्रा क्षेत्र में भी चेन लूट की घटनाएं कर चुके हैं।

Exit mobile version