Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला शातिर जालसाज को गिरफ्तार

लखनऊ। अलीगंज थाना पुलिस ने रविवार को एक शातिर जालसाज अपराधी को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के अपने साथी के साथ मिलकर लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करता है। अभियुक्त के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य मामलों में मुकदमा दर्ज किया है।

प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र यादव ने बताया कि सूचना पर गाजीपुर के मोहनपुरा निवासी नित्यानंद राय को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि अभियुक्त और उसका साथी अभिषेक राय पेशेवर नटवरलाल है।

ये लोग अलग-अलग जिलों में जाकर भोलेभाले लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर रुपये ऐंठते हैं। इसके बाद उन्हें फर्जी नियुक्ति पत्र देकर इधर-उधर घुमाकर उन्हें यथास्थिति छोड़कर भाग जाना। जब पीड़ित अपना पैसा मांगते है तो आरोपित उन्हें जान माल की धमकी देते थे।

इन्हीं पीड़ितों में से एक पीड़ित सीतापुर निवासी मनोज कुमार ने अपनी शिकायत थाना पुलिस में की थी।

थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गये आरोपित नित्यानंद राय के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है।

Exit mobile version