Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शातिर हैकर्स अब टेलेग्राम ऐप से इंटरनेट यूजर्स को बना रहे हैं अपना निशाना

hackers

hackers

नई दिल्ली। इंटरनेट का इस्तेमाल करने वालों के डेटा पर एक नया खतरा मंडरा रहा है। तेज दिमाग हैकर्स ने अब मेसेजिंग ऐप टेलेग्राम को अपने नए हथियार के रूप में इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स की बात मानें तो शातिर हैकर्स टेलेग्राम ऐप के बॉट का इस्तेमाल करके फेसबुक व अन्य सोशल साइट्स यूजर्स के कॉन्टैक्ट डीटेल्स को हासिल कर रहे हैं। इसमें ज्यादातर उन यूजर्स को टारगेट बनाया जा रहा है, जिनका डेटा दो साल पहले हुए डेटा ब्रीच में हैकर्स के हाथ लग गया था।

बुलंदशहर : हाईवे पर हुआ भीषण हादसा, बाइकसवार दो लोगों की मृत्यु

वर्ष 2019 में रिसर्चर ने एक अनसिक्यॉर्ड सर्वर का खुलासा किया था। इस तथाकथित सर्वर पर लगभग 42 करोड़ से भी ज्यादा रिकॉर्ड मौजूद थे, जिनमें अमेरिका और ब्रिटेन के लगभग 15 करोड़ यूजर्स का डेटा भी शामिल था। ऐसा माना जा रहा है कि इसके लिए हैकर्स ने टेलिग्राम ऐप के बॉट का इस्तेमाल किया था ताकि वे आसानी से फेसबुक यूजर्स के कॉन्टैक्ट डीटेल्स को ऐक्सेस कर सकें।

Exit mobile version