प्रयागराज। सिविल लाइंस पुलिस अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी (history-sheeter arrested) को शुक्रवार दोपहर बाद हनुमान मंदिर के पास से गिरफ्तार किया। टीम ने उसके कब्जे से एक कार और दो तमंचा समेत अन्य दस्तावेज बरामद किया है।
उक्त जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक नगर दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त जार्जटाउन थाना क्षेत्र के न्यू सोहबतियाबाग निवासी विकास त्रिपाठी उर्फ विक्कू पण्डित है।
उसके खिलाफ हत्या समेत विभिन्न धाराओं में जार्जटाउन में कुल एक दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमें दर्ज है। विगत कुछ दिनों से एक ठगी के मामले में तलाश की जा रही थी।
सिविल लाइंस पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर हनुमान मंदिर के पास से गिरफ्तार किया। इसके कब्जे से एक कार और दो तमंचा एवं कुछ दस्तावेज बरामद किया गया है। इसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा है।