Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर हिस्ट्रीशीटर, Indian Idol में भी ले चुका है हिस्सा

राष्ट्रीय राजधानी के मोती नगर में पुलिस ने एक ऐसे अपराधी को गिरफ्तार किया है, जिसपर 30 आपराधिक मामले दर्ज हैं। खास बात ये है कि ये अपराधी नेशनल लेवल पर ताइक्वांडो में गोल्ड मेडल जीत चुका है और इंडियन आइडल में भाग भी ले चुका है।

दिल्ली पुलिस के ASI नरेंद्र, कॉन्स्टेबल राजेंद्र ने सूरज उर्फ फाइटर नाम के हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से चोरी के 55 मोबाइल और एक पिस्टोल बरामद की गई है।

फाइटर ने पूछताछ में मोबाइल फोन छीनने, ढाई किलो सोना लूटने की बात कबूली है। दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में विशेष रूप से पश्चिम, बाहरी, मध्य, उत्तरी जिलों में 100 से अधिक स्नैचिंग करने की बात कबूल की।

जम्मू की डोगरा चौक में संदिग्ध बैग बरामद, जांच में जुटी पुलिस

सूरज उर्फ फाइटर गुप्ता उत्तम नगर दिल्ली का रहने वाला है उसकी उम्र 28 वर्ष है। वह इससे पहले विभिन्न थानों में दर्ज 30 से अधिक आपराधिक मामलों में शामिल रहा है।

जानकारी के मुताबिक, सूरज ने अरबिंदो कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। वह ताइक्वांडो में दो बार राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता है। सूरज ने इंडियन आइडल सीजन 4 में भी भाग लिया और फिर शीर्ष 50 प्रतियोगियों में शामिल रहा था।

Exit mobile version