उत्तर प्रदेश के रायबरेली में डीह इलाके में मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने गैंगेस्टर में वांछित और दरोगा पर मोटरसाइकिल चढ़ाने वाले बदमाश को गिरफ्तार कर लिया।
अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव ने शनिवार को बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान शुक्रवार रात डीह इलाके में तैनात दरोगा ने दो मोटरसाइकिल सवारों को रुकने का इशारा किया लेकिन दुस्साहसी बाइक सवारों ने दरोगा पर ही मोटरसाइकिल चढ़ा दी जिससे उसके पैर में फ्रैक्चर हो गया।
देसी शराब में यूरिया मिलाने वाला आरोपी गिरफ्तार, 10 लीटर शराब व खाद बरामद
घटना के बाद पुलिस ने अपना नेटवर्क सक्रिय कर दिया और मिली पुख्ता सूचना के आधार पर शनिवार रात डीह इलाके के बीच कोल गांव के पास आरोपी सलमान को घेर कर ललकारा जिस पर आरोपी में फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से बदमाश घायल होकर गिर गया जिसे धर दबोचा गया। हालांकि अंधेरे का फायदा उठा कर उसका साथी फरार हो गया।
श्री श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी प्रतापगढ़ का रहने वाला है और गैंगेस्टर आदि मुकदमो में वांछित चल रहा था। घायल आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।