उत्तर प्रदेश के बागपत में आज जिलाधिकारी के आदेश के अनुपालन में पुलिस एवं राजस्व विभाग की टीम ने शातिर गौकश व गिरोह सरगना दिलशाद उर्फ इरशाद उर्फ दिल्लू द्वारा अवैध रुप से अर्जित की गयी करीब 09 लाख रूपये की सम्पत्ति को आज कुर्क कर लिया।
मामूली विवाद के चलते दो पक्षों में बहस के बाद हुई फायरिंग, चार घायल
पुलिस सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शातिर गौकश दिलशाद उर्फ इरशाद बागपत में दर्ज गैंग डी-58 का सक्रिय सरगना है। इसके विरूद्ध गौवध, पशु क्रूरता, हत्या का प्रयास एव गैंगस्टर एक्ट के पांच मुकदमे पँजीकृत है ।
इसके द्वारा अर्जित की गई नो लाख की चल/अचल सम्पत्ति गैंगेस्टर एक्ट के तहत कुर्क की गई।