Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बैंक का ताला तोड़ रहा शातिर रंगे हाथ चढ़ा पुलिस के हत्थे, एक आरक्षी घायल

arrested

arrested

लखनऊ। आशियाना क्षेत्र में गुरुवार अर्द्धरात्रि गस्त के दौरान पॉलीगान पुलिस ने एक शातिर को बैंक के मुख्य द्वार का  ताला तोड़ते हुए रंगेहाथों दबोच लिया। बदमाशों ने इस दौरान शातिर ने पुलिस आरक्षियों पर लोहे की रॉड से हमला बोल दिया।

सूचना पर पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस बल ने शातिर को दौड़ाकर दबोच लिया। वहीं हाथापाई के दौरान एक आरक्षी चोटिल हो गया। पुलिस ने बैंक प्रबंधक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

आशियाना कोतवाली प्रभारी परमहंश के मुताबिक अर्ध रात्रि लगभग 2:00 बजे पॉलीगान 72 पर आरक्षी रणजीत व गुरमीत क्षेत्र का गस्त कर रहे थे इसी सेक्टर आई में संचालित एसबीआई बैंक शाखा का लोहे की रॉड से शटर तोड़ते एक शातिर को देख पॉलीगान पुलिस ने रोका तो शातिर पुलिस से हाथापाई शुरू कर दिया जिससे लोहे की रॉड सिपाही गुरमीत के हाथ मे लग गया वहीं दूसरे सिपाही ने स्थानीय थाने को सूचना दी ।

घर के अंदर मिला बुटिक संचालिका का शव, प्रेमी पर लगा आरोप

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस बल ने शातिर को दौड़ाकर दबोच लिया है। पुलिस की पूछताछ में शातिर ने अपना परिचय कल्लू पुत्र लोटन निवासी किला मोहम्मदी थाना आशियाना के रूप में दिया है। वहीं शाखा के प्रबंधक ने आशियाना थाने पर लिखित शिकायत किया है । शातिर पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्यवाही किया जा रहा है।

Exit mobile version