Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शातिर लुटेरा लूट के माल सहित गिरफ्तार

loot

loot

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीना के निर्देशन में अपराध और अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उल्दन थाना एक शातिर लुटेरे को लूट के माल सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उसके विरूद्व कार्रवाई कर जेल भेज दिया।

थाना प्रभारी निरीक्षक ईश्वर सिंह मय हमराह के साथ बीती देर रात्रि पथराई बांध पर सड़क पर संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही थी। तभी एक बिना नम्बर की मोटर साइकिल आती हुई पुलिस को दिखाई दी। संदिग्ध प्रतीत होने पर उसे रोका और मोटरसाइकिल सवार का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम सुनील उर्फ सुन्नू निवासी मुहल्ला बढेयाना, थाना उल्दन बताया। तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके कब्जे से देशी तमंचा व कारतूस, सोने का एक दिल की आकृति का पेडल तथा चोरी की मोटर साइकिल बरामद की।

बताया गया कि 25 अगस्त को थाना उल्दन के ग्राम सिजारा निवासी जानकी प्रसाद अपनी पत्नी उमा व पुत्र राघवेन्द्र के साथ ससुराल से मोटर साइकिल से अपने गांव सिजारा की ओर जा रहे थे, तभी सिजारा मोड़ पर मोटरसाइकिल से खड़े उपरोक्त अभियुक्त एंव उसके साथी ने तमंचे के बल पर जानकी प्रसाद की कमीज की जेब में रखे एक हजार रुपये व मोबाइल को छीन लिया और छीना झपटी में उसकी पत्नी श्रीमती उमा का मंगलसूत्र टूट गया।

सूचना पर तत्काल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था। गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि यह घटना उसने अपने एक अन्य साथी जितेन्द्र यादव के साथ मिलकर की थी। घटना में बरामद शेष माल के सम्बन्ध में पकड़े गये अभियुक्त ने बताया कि वह उसके साथी के पास बटवारे में चला गया है। बताया गया कि अभियुक्त सुनील उर्फ सुन्नू के विरूद्व करीब 10 आपराधिक मामले विभिन्न थानों में दर्ज है।

Exit mobile version