Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पुलिस एंकाउंटर में शातिर बदमाश गिरफ्तार, तमंचा और कारतूस बरामद

crook arrested

crook arrested

उत्तर प्रदेश में रायबरेली के बछरावा क्षेत्र में हुई पुलिस मुठभेड़ में शातिर बदमाश घायल हो गया,जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बुधवार रात बछरावां थाना प्रभारी राकेश सिंह और एसओजी प्रभारी अमरेश कुमार त्रिपाठी को सूचना मिली कि लूट आदि की घटनाओं में शामिल शातिर बदमाश मुकेश सोनकर बाइक से बछरावां-बहराइच राजमार्ग से होकर कहीं जा रहा है।

इस सूचना पर पुलिस ने राजमार्ग पर अघौरा पुल के पास रात करीब साढ़े आठ बजे बदमाश को घेर लिया। खुद को घिरा देख बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग करना शुरू कर दिया। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिससे एक गोली बदमाश के पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

पुडुचेरी-तमिलनाडु से टकराकर निकला ‘निवार’, बारिश-तूफान से ठप हुई जिंदगी

उन्होंने बताया कि उसके पास से एक तमंचा और कुछ कारतूस बरामद किये गये। बदमाश द्वारा की गई फायरिंग में पुलिस कर्मी बाल-बाल बच गए लेकिन वाहन के शीशे टूट गये। घायल बदमाश को अस्पताल भेज दिया गया है।

उन्होंने बताया कि इस गिरफ्तार बदमाश लखनऊ के हजरतगंज इलाके का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि यह बदमाश रायबरेली के बछरावां, गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र में हाल में हुई लूट की घटनाओं में वह शामिल था। उन्होंने बताया कि इस बदमाश पर 2010 के भी कई मामले दर्ज हैं। पुलिस को काफी समय से इसकी तलाश थी।

 

Exit mobile version