Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

SBI बैंक में चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार, दो फरार

arrested

उत्तरप्रदेश में ललितपुर के सदर कोतवाली थानाक्षेत्र में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) में चोरी करते एक चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि दो भागने में कामयाब हो गये हैं।

पुलिस ने सोमवार को बताया कि सदर कोतवाली थानाक्षेत्र अन्तर्गत ग्राम राजघाट स्थित एसबीआई बैंक में रविवार देर रात चोरी की यह घटना हुई। ग्राम राजघाट में पुलिसकर्मी शशिवेंद्र व होम गार्ड हरनारायण पाल रात्रि गश्त कर रहे थे तभी उन्हें बैंक के अंदर आवाज सुनाई दी। उन्हें देखते ही बैंक की दीवार के पास खड़े दो युवक भाग निकले। सिपाही ने देखा कि बैंक की मुख्य शटर के ताले टूटे पड़े थे और शटर खुली थी। उसकी सूचना बैंक के उप प्रबंधक को दी व बैंक के अंदर जाकर देखा तो एक युवक अंदर खड़ा था जिसे पकड़ लिया।

उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 23 हजार रुपए निकले। पूछताछ में उसने अपना नाम महिपाल पुत्र गोविंद निवासी ग्राम रानीपुरा राजघाट बताया। महिपाल ने भागे हुए एक युवक का नाम वीरभान पुत्र सरवर यादव निवासी ग्राम रानीपुरा राजघाट बताया जबकि वह दूसरे का नाम नहीं बता पाया। महिपाल ने बताया कि बैंक के अंदर मेज की रैक में रखे 23 हजार रुपए ही मिल पाए थे और वह लॉकर तोड़ता इससे पहले ही पकड़ा गया।

पुलिस ने युवकों के खिलाफ संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए भागे हुए दोनों युवकों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक निखिल पाठक ने पुलिस कर्मी व होमगार्ड को नगद पुरुष्कार देने की घोषणा की है।

Exit mobile version