लखनऊ। ठाकुरगंज पुलिस ने चोरी के आरोप में एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित के कब्जे से भारी मात्रा में जेवरात और 1 लाख 29 हजार से अधिक रुपये बरामद हुए हैं। पुलिस का दावा है कि बरामद हुई नगदी और ज्वैलरी चोरी की है।
थाना प्रभारी ठाकुरगंज ने बताया कि शनिवार को मुखबिर की सूचना पर आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम ने इलाके में पहले से ही घेराबन्दी कर ली थी। कुछ ही देर में मौके पर आरोपित पहुुुंच गया। इलाके में भारी पुलिस बल देखकर आरोपित भागने लगा। इस पर पुलिस टीम ने आरोपित को दौड़ाकर दबोच लिया।
पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम खिन्नी चौराहा कै पवेल रोड सआदतगंज निवासी रेहान कुरैशी बताया है। आरोपित के कब्जे से 1 लाख 29 हजार रुपये नगद और भारी मात्रा में जेवरात बरामद हुए हैं। पुलिस का दावा है कि बरामद हुई नगदी व ज्वैलरी चोरी की है। बकौल पुलिस आरोपित शारित किस्म का है।
दरोगा पर बाइक चढ़ाने वाला शातिर बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार
दोपहर में इलाके में स्थित घरों की रेकी करता है, जिसके बाद रात में चिन्हित किए घरों में चोरी की वारदातों को अंजाम देता है। अन्य जानकारियां हांसिल कर पुलिस ने आरोपित को जेल रवाना किया है।