Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शातिर चोर गिरफ्तार, लाखों रुपयों के जेवरात और लाइसेंसी पिस्टल बरामद

arrested

arrested

देवरिया। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सोनकर पुलिस लाइन स्थित प्रेक्षागृह में पत्रकार वार्ता में बताया कि प्रभारी एसओजी देवरिया व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली को मुखबिर की सूचना पर पिपरपाती छोटी पुलिया के पास से विशाल पुत्र लक्ष्मी शाह निवासी-बांसपार थाना-कोतवाली जनपद-देवरिया, गुच्चू राजभर उर्फ उपेन्द्र राजभर पुत्र बाबूराम राजभर निवासी-घटैला गाजी थाना-कोतवाली जनपद-देवरिया, विकास बांसफोर उर्फ रसगुल्ला पुत्र श्रवण बांसफोर निवासी-रामगुलाम टोला थाना-कोतवाली जनपद-देवरिया, विवेक दिक्षित पुत्र चन्द्रकेतु दिक्षित निवासी- पीपर पाती और सिरसिया दिक्षित थाना-कोतवाली जनपद-देवरिया को गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 47 हजार रुपये एवं लगभग 01 लाख 50 हजार के जेवरात व 15 जोड़ी पायल सफेद धातु, 04 अदद हार पीली धातु आर्टिफिशियल, 20 जोड़ी बिछिया सफेद धातु, 01 अदद चेन पीली धातु आर्टिफिशियल, 01 जोड़ी टप्स पीली धातु, 01 जोड़ी बाली पीली धातु आर्टिफिशियल, 20 सिक्का चांदी, 01 जोड़ी झुमका पीली धातु, 01 अदद लाइसेंसी पिस्टल व 01 मोटरसाइकिल बुलेट वाहन संख्या यूपी.52.एवाई.5843 बरामद किया गया।

उन्होंने बताया कि बीते 20 दिसम्बर देवरिया शहर में ज्वैलर्स की दुकान के शटर का ताला तोड़कर चोरी किया गया था। तथा 21 सितम्बर 2021 को ग्राम बरईपुर लाला के एक घर से जेवरात चोरी किया गया था। 23 अगस्त 2019 को ग्राम वरुआडीह स्थित मुर्गी फार्म से बरामद पिस्टल को चोरी किया गया था। जिसमें से हम लोगों द्वारा कुछ जेवरात को बेच कर व चोरी के नगद रुपयों से बरामद बुलेट मोटरसाइकिल को खरीदा था।

उन्होंने बताया कि पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी से चोरी के संबन्ध में थाना कोतवाली पर पंजीकृत मु0अ0सं0-809/2021 धारा-457,380 भादंसं, थाना रामपुर कारखाना पर पंजीकृत मु0अ0सं0-224/2021 धारा-457,380 भादंसं, थाना बरियारपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0-702/19 धारा-457,380 भादंसं का सफल अनावरण किया गया।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अनुज सिंह थाना कोतवाली देवरिया, कांस्टेबल अनिल कुमार, राकेश कुमार, रितेश सोनकर, विनय प्रताप, दीपक कुमार, उ0नि0 अनिल कुमार यादव प्रभारी एसओजी देवरिया, गोपाल प्रसाद, जयशंकर मिश्रा केशव राम, विनय सिंह, मु0आ0 योगेन्द्र कुमार, मु0आ0 धन्नजय श्रीवास्तव, कांस्टेबल दिव्यशंकर राय, सुदामा यादव उपस्थित रहें।

Exit mobile version