लखनऊ। राजधानी के गुडंबा थाना पुलिस ने शुक्रवार को बंद घरों को दिनदहाड़े निशाना बनाने वाले गिरोह के दो शातिर सदस्यों को गिरफ्तार (Arrested) किया। इनके पास से लाखों की कीमत के जेवर और नकदी बरामद हुई है।
यह दो अन्य साथियों के साथ मिलकर दिन में कबाड़ की फेरी लगाकर बंद मकान की रेकी करते थे। फिर मौका मिलते ही चोरी की घटना को अंजाम देते थे। पुलिस की एक टीम गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।
एडीसीपी उत्तरी प्राची सिंह ने बताया कि गुडंबा पुलिस ने शुक्रवार को बंद घरों में चोरी करने वाले गिरोह के सक्रिय सदस्य मूल रूप से सीतापुर रामपुर बांसुरा नवासी सिराज और बाराबंकी लोनी कटरा निवासी अफजल को गिरफ्तार किया गया है।
अफजल यहां मड़ियांव सेक्टर सी झोपड़ पट्टी में और सिराज बालागंज में न्यू हैदरगंज सोना भट्टा के पास रह रहा है। इन लोगों ने पूछताछ में बताया कि बाराबंकी फतेहपुर निवासी इनायत और सीतापुर के रामपुर निवासी पन्ना के साथ चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। इनायत व पन्ना अफजल के साथ ही मड़ियांव में सेक्टर सी झोपड़ पट्टी में रह रहा था।
अनियंत्रित स्कूल बस पलटी, पांच बच्चे घायल
यह लोग दूसरे जिलों से आकर दिन में फेरी लगाकर बंद घरों की रेकी करते थे। उसके बाद मौका पाकर घटनाओं को अंजाम देते थे। इनके पास से सोने व चांदी के जेवर, नकदी और एलईडी टीवी व डीवीआर आदि समान मिला है। इनके साथियों की तलाश की जा रही है।