झांसी। जिले के चिरगांव थाना पुलिस ने क्षेत्र में सक्रिय एक शाति वाहन चोर को गिरफ्तार (Arrested) किया है और उसके कब्जे से चोरी की छह बाइकें भी बरामद की गयीं हैं।
यहां पुलिस लाइन में इस बारे में पत्रकारों को शुक्रवार को जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) नैपाल सिंह ने बताया कि जिले में अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के ताहत चिरगांव पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम गुरूवार देर रात जब ओपारा पुल पर वाहन चेकिंग के काम में लगी थी उसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि आगे की ओर एक संदिग्ध व्यक्ति खड़ा है और यह कोई बदमाश हो सकता है।
सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने वहां जाकर एक मोटरसाइकिल सवार युवक को दबोचा और पूछताछ की। पूछताछ में उसने अपना नाम विशाल कुशवाहा निवासी गांव समथरी थाना चिरगांव बताया। विशाल ने वाहन चोरी में संलिप्तता की बात कबूली और बताया कि वह गैंग के रूप में काम करते हैं । कपिल कबूतरा मुख्य रूप से चोरी को अंजाम देता है और फिर गैंग को बाइकें उपलब्ध कराता है।
विशाल की निशानदेशी पर कपिल को पकड़ने के लिए पुलिस ध्वानी रोड कब्रिस्तान के पास भेरा डेरा रोड के किनारे पहुुंची । पुलिस ने वहां झाडियों से पांच बाइकें बरामद की लेकिन कपिल फरार हो गया। पुलिस अब कपिल कबूतरा की धरपकड़ में लग गयी है।