Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की बाइक बरामद

thief arrested

thief arrested

लखनऊ। इंदिरानगर पुलिस ने गुरुवार को स्थानीय थाना इलाके से बाइक चोर को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। आरोपी के कब्जे से चोरी की बाइक बरामद की गई है। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है। साथ ही मामले की गहनता से छानबीन कर रही है।

प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश त्रिपाठी के मुताबिक, पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर के निर्देश पर संदिग्धों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा था। गुरुवार को उप निरीक्षक राजेश कुमार गौतम की अगुवाई वाली टीम ने एक संदिग्ध को रुकने के इशारे किए तो वह भागने की कोशिश करने लगा। इससे पुलिस का शक और गहरा गया तो दौड़ा कर दबोच लिया गया।

सर्जिकल फैक्ट्री में लगी आग में दो और मजदूरों की मौत, मृतकों की संख्या बढ़कर हुई छ्ह

आरोपी की शिनाख्त सीतापुर जनपद के थानगांव भट्ट पुरवा निवासी कादर खान के रूप में हुई है। आरोपी के कब्जे से बाइक बरामद की गई है। पुलिस का दावा है कि बरामद बाइक चोरी की है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया।

स्थानीय पुलिस का कहना है कि आरोपी स्थानीय थाना इलाके के झुग्गी झोपड़ी में रहता था। साथ ही वह अपराधिक कृत्य में मशगूल था। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है। साथ ही मामले की छानबीन कर रही है।

Exit mobile version