उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में खुद को जेल कर्मी बता कर ठगी करने वाले अंतर्जनपदीय शातिर वाहन चोर को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया ।
गिरफ्तार शातिर ठग पर विभिन्न जिलों में आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। ठग के पास से चोरी की तीन मोटरसाइकिल एक तमंचा दो कारतूस बरामद किया गया । उसे आज जेल भेज दिया गया ।
कुख्यात विकास दुबे के करीबियों में 150 करोड़ की संपत्ति, SIT ने ईडी को सौंपी जांच
पुलिस अधीक्षक एस आनन्द ने यहां कहा कि खुदागंज पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक ऐसे शातिर किस्म के अपराधी एवं अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार किया है जो कि पूर्व में फतेहगढ़, बरेली, शाहजहाँपुर सहित अन्य जनपदों की जेल में रह चुका है। अभी हाल ही में बरेली जेल से छूटने के बाद गांव गांव जाकर जेलों में बन्द बंदियों के परिजनों से मिलकर उनसे मिलाई के नाम पर मोटी रकम वसूल कर ठगी करता था।
कोरोना के चलते जेलों में बंद बंदियों की मिलाई पर रोक लगी हुई है जिसका फायदा उठाकर यह शातिर अपराधी उनके परिजनों से ठगी करता था । इसके साथ ही विभिन्न जनपदों में वाहन चोरी एवं लूट आदि की घटनाओं को भी अंजाम दे चुका है। यह शातिर अपराधी वाहन चोरी भी अलग अंदाज से करता था खरीदने के नाम पर वाहन देखने के लिए लेकर चंपत हो जाता था।
केंद्र के कहने पर वैक्सीन की कीमत 200 रूपए रखी गई : पूनावाला
पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि नौगवां तिराहे के पास एक व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिल बेचने के लिए पिकअप में लादने जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची पुलिस को देखते ही शातिर अभियुक्त ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया । पुलिस कर्मियों ने घेराबंदी कर शातिर ठग एवं अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह के सदस्य राजीव शर्मा को गिरफ्तार कर लिया ।