बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) अपने रिलेशन की खबरों को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। दोनों को कई बार एक साथ स्पॉट किया गया है। कभी दोनों पार्टीज, इवेंट्स में साथ दिखते हैं तो कभी एक-दूसरे के घर जाते हुए। अभी तक दोनों रिलेशन की खबरों पर रिएक्ट करने से बचते थे और एक-दूसरे को दोस्त बताते थे, लेकिन खबर आ रही है कि दोनों अब सबके सामने अपने रिलेशन को एक्सेप्ट करने वाले हैं।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक कैटरीना और विक्की बतौर कपल सबके सामने आने के लिए तैयार हैं और हो सकता है कि जल्द ही दोनों सोशल मीडिया पर पोस्ट करके सबको ये बता दें। हालांकि विक्की के पिता नहीं चाहते कि विक्की ऐसा स्टेप ले। उन्होंने विक्की को इतना बड़ा फैसला लेने से पहले वॉर्न किया है।
अभिनेत्री अनीता हसनंदानी आई पर्ल वी पुरी के सपोर्ट में, बोलीं
बता दे रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया है कि कैटरीना नहीं चाहतीं कि विक्की अपनी को स्टार्स के साथ इंटीमेट सीन्स करें। विक्की इससे पहले मनमर्जियां और लव पर स्क्वेयर फीट में लव मेकिंग सीन्स दे चुके हैं और कैटरीना नहीं चाहतीं कि आगे विक्की ऐसे सीन्स करें।