बॉलीवुड अभिनेता विकी कौशल और एक्ट्रेस कटरीना कैफ शादी के बाद सोशल मीडिया पर खुलकर एक दूसरे के लिए प्यार जाहिर कर रहे हैं। शादी के बाद से ही विकी और कटरीना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गए हैं और खूब फोटोज वीडियोज शेयर कर रहे हैं।
शादी के बाद विकी और कटरीना का पहला क्रिसमस है, ऐसे में इस खास दिन को भी दोनों ने साथ में सेलिब्रेट किया। विकी कौशल ने सोशल मीडिया पर कटरीना कैफ के साथ एक फोटो शेयर की है।
इस फोटो में दोनों के बीच का प्यार और रोमांटिक अंदाज साफ देखा जा सकता है। ये तस्वीर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
विकी कौशल ने इंस्टाग्राम पर एक रोमांटिक फोटो शेयर की है। इस तस्वीर में विकी कौशल ने पत्नी कटरीना कैफ को गले लगाया हुआ है। वहीं पीछे क्रिसमस ट्री नजर आ रहा है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए विकी ने कैप्शन में लिखा- मेरी क्रिसमस। विकी के इस पोस्ट को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं और कमेंट करते हुए प्यार जाहिर कर रहे हैं।
ब्रा-जींस में उर्फी ने शेयर की बोल्ड फोटो, कैप्शन में लिखा- तुम्हें पता है मैं कितनी बार…
गौरतलब है कि विकी कौशल और कटरीना कैफ अब तक किसी भी फिल्म में एक साथ नजर नहीं आए हैं। वहीं बात कटरीना कैफ की अपकमिंग फिल्मों की करें तो वो जल्दी ही ‘मैरी क्रिसमस’, ‘फोन भूत’, ‘जी ले जरा’ और सलमान खान के साथ ‘टाइगर 3’ में नजर आएंगी।
इसके साथ ही बात विकी कौशल के प्रोजेक्ट्स की करें तो वो ‘सैम बहादुर’, ‘गोविंदा मेरा नाम’, ‘द इम्मॉर्टल अश्वथामा’, ‘तख़्त’और ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ में नजर आएंगे।