ऐक्टर विक्की कौशल अडवेंचर शो इन टु द वाइल्ड में नजर आने वाले हैं। उन्होंने शो का प्रोमो शेयर किया है। विकी को खतरों से खेलने के लिए शो के होस्ट बेयर ग्रिल्स मोटिवेट करते दिख रहे हैं। एक जगह विकी केकड़ा खाते भी दिखाई दिए हैं।
वहीं उन्होंने अपनी जिंदगी के सबसे बड़े डर का सामना बजरंगबली का नाम लेकर किया। शो का प्रीमियर 12 नवंबर को Discovery+ चैनल पर होगा। विक्की-कटरीना की शादी के चर्चों के बीच उनका ये अडवेंचरस वीडियो चर्चा में है।
विक्की कौशल ने इस महीने की शुरुआत में Into the Wild with Bear Grylls के आने वाले एपीसोड का पहला लुक लोगों को दिखाया था। अब उन्होंने प्रोमो शेयर करके अपना सबसे बड़ा डर बताया है।
विक्की कौशल ने एक वीडियो पोस्ट किया है। इसके साथ लिखा है, अनजानी जगह में बेयर ग्रिल्स के साथ कदम मिलाना जीवनभर का रोमांच है। सर्वाइवल टिप्स से लेकर अपने डर को फेस करने तक, हमारी जर्नी शानदार रही।
शादी करना चाहती है ‘पंगा गर्ल’, होने वाले पति के बारे में कही ये बात
45 सेकेंड के प्रोमो की शुरुआत में बेयर ग्रिल्स उनके साथ अडवेंचर जर्नी शुरू करते वक्त बोलते हैं, अगर उन्होंने यहां खुद को जिंदा रख लिया तो कहीं भी जी सकते हैं। इसके बाद विकी बड़ा सा केकड़ा खाते दिखते हैं।
विक्की कौशल बताते हैं कि उनको समुद्र की गहराई से बहुत डर लगता है। इसके बाद वह अपने डर का सामना करते हुए बजरंगबली का नाम लेकर समुद्र में डाइव मारते हैं।