मुंबई। कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विकी कौशल (vicky kaushal) की लेटेस्ट तस्वीर चर्चा में है। विकी ने फाइनली कटरीना के साथ बर्थडे वाले दिन की फोटो शेयर कर दी है। वे मालदीव में छुट्टियां मना रहे हैं। इस बीच वहां कटरीना का बर्थडे सेलिब्रेशन हुआ। कटरीना ने अपने गर्लगैंग के साथ फोटोज शेयर कीं और विकी ने अपने दोस्तों के साथ।
यहां तक कि कटरीना कैफ के साथ विकी के भाई सनी कौशल भी नजर आए। अभी तक कटरीना और विकी की एक भी फोटो साथ नहीं थी। अब फाइनली लोगों का इंतजार पूरा हो चुका है।
मजेदार बात ये है कि इस तस्वीर में विकी कटरीना के सामने हाथ रखे हुए हैं। बता दें कि लोगों को लंबे वक्त से लग रहा था कि कटरीना कैफ प्रेग्नेंट हैं। फैन्स को उम्मीद थी के बर्थडे पर वे तस्वीरें पोस्ट करेंगे तो कुछ खुलासा हो सकेगा पर सस्पेंस अभी बरकरार है लेकिन कहानी में ट्विस्ट भी है।
गॉसिप गलियारों में चर्चे थे कि कटरीना प्रेग्नेंट हैं और हो सकता है कटरीना के बर्थडे पर यह खबर सामने आ जाए। लोग बर्थडे के फोटोज का काफी इंतजार कर रहे थे। हालांकि एक भी तस्वीर ऐसी नहीं शेयर हुई जिसमें कटरीना का फुल फ्रंट पोज हो।
पति विक्की संग कटरीना यहां मनाएगी अपना बर्थडे, फैंस को दे सकती है गुड न्यूज़
कटरीना हर फोटो में या तो दोस्तों के साथ हैं या फिर फोटो क्लोजअप है। किसी न किसी ने उनके सामने हाथ की आड़ की है, जिसे देखकर कुछ लोगों को लग रहा है कि हो सकता है दोनों गुडन्यूज देने वाले हैं।