विक्की कौशल ने अपनी आगामी मूवी सरदार उधम से एक ऐसा लुक पोस्ट किया है जिसमें उनकाे पहचान पाना मुश्किल है। क्या आप जानते हैं कि सरदार उधम के कई उपनाम थे और उन्होंने अपने मिशन के दौरान अलग-अलग पहचान बनाई थी?
यह लुक 1931 के समय से है, जब उधम सिंह प्रतिबंधित कागजात “ग़दर-ए-गंज” (“विद्रोह की आवाज”) रखने के लिए जेल में थे। उन्हें रिहा कर दिया गया था लेकिन लगातार निगरानी में थे। जल्द ही, वह यूरोप भाग गए और कभी भारत नहीं लौटे।
रिसोर्ट में गैस सिलेंडर विस्फोट में युवक की मौत, दूसरा झुलसा
और अब, सभी के निगाहें फिल्म से विक्की के अन्य लुक्स पर टिकी है। ‘सरदार उधम’ इस दशहरे 16 अक्टूबर को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होगी।
बता दें कि फिल्म में 13 अप्रैल सन् 1919 को अमृतसर के जलियावाला बाग में इकट्ठा हुए सैकड़ो निर्देष लोगों की हत्या करने वाले जनरल डायर की हत्या कर जलियावाले हत्याकांड का बदला लेने पर बनाई गई है।