Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोर्ट के निर्णय से राहत, लंबे समय बाद मिला पीड़ितों को न्याय: सीएम धामी

Forest Fire

CM Dhami

देहारादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने रामपुर तिराहा कांड (Rampur Tiraha Case) में पीएसी के दो सिपाहियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाने के फैसले पर कहा, अदालत के निर्णय से पीड़ितों और उनके परिजनों को बड़ी राहत मिली है। उन्हें लंबे समय से न्याय का इंतजार था।

कहा, मुजफ्फरनगर के रामपुर तिराहे पर दो अक्तूबर 1994 को आंदोलन के दौरान हमारे नौजवानों, माताओं-बहनों के साथ क्रूरतापूर्ण बर्ताव किया गया। इसमें कई आंदोलनकारियों की शहादत हुई। यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी।

रामपुर तिराहा कांड: दोषी दो पीएसी जवानों को आजीवन कारावास

कहा, आंदोलनकारियों की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करना सरकार की प्राथमिकता और कर्तव्य है। गौरतलब है कि रामपुर तिराहा कांड में अदालत ने दोनों आरोपियों पीएसी के जवानों को आजीवन कारावास की सजा सुनाने के साथ ही उन पर 50-50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है।

Exit mobile version