नई दिल्ली। इस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp की तरफ से अपने यूजर्स की सुविधा के लिए नए-नए फीचर्स को लॉन्च किया जाता है, जिससे यूजर को WhatsApp के इस्तेमाल में किसी तरह की समस्या न हो। लेकिन इतने सारे अपडेट और नए फीचर के बावजूद WhatsApp के डेस्कटॉप यूजर को शिकायत रहती थी कि WhatsApp Web मोड से ऑडियो और वीडियो कॉलिंग क्यों नही जा सकती है।
बीएसपी की विकास परियोजनाओं को अपना बता पीठ थपथपा रही है बीजेपी : मायावती
यूजर बड़ी लैपटॉप की बड़ी स्क्रीन पर ऑडियो और वीडियो कॉलिंग कर पाएंगे। हालांकि अभी इस फीचर को बहुत ही लिमिटेड यूजर के लिए जारी किया गया है। साथ ही कुछ बीटा यूजर के लिए भी WhatsApp के नए फीचर को रोलआउट करना शुरू कर दिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक यूजर को पहले की तरह ही डेस्कटॉप मोड से ऑडियो और वीडियो कॉलिंग करने से के लिए फोन को WhatsApp Web मोड से कनेक्ट करना होगा। इसके बाद ही कंप्यूटर के रूट से ऑडियो और वीडियो कॉलिंग की जा सकेगी।
ऑस्ट्रेलिया का पांचवां विकेट गिरा, अश्विन ने ग्रीन को भेजा वापस
WhatsApp की तरफ से एक नए फीचर पर काम किया जा रहा है, जो यूजर को दोस्तो के साथ वीडियो को शेयर करने और स्टेट्स पोस्ट करने से पहले वीडियो म्यूट करने की सुविधा देता है। कंपनी एक म्यूट वीडियो फीचर को विकसित कर रही है, जिसे बीटा अपडेट में देखा गया है। WhatsApp फीचर ट्रैकर की तरफ से इस मामले मे एक स्क्रीनशॉट शेयर किया गया है।