Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Video: PAK की असेंबली में इमरान के नेताओं में जमकर चले लात-घूंसे

Pak Sindh Assembly

Pak Sindh Assembly

पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के सिंध में इमरान खान की पार्टी के नेताओं में आपस में ही मारपीट हो गई। सिंध की विधानसभा में जब सत्र चल रहा था तब तहरीक ए इंसाफ पार्टी के नेताओं में जमकर लात-घूंसे चले। माहौल इतना भयावह हो गया कि महिला नेताओं को वहां से भागना पड़ा। अब सिंध की विधानसभा में हुए इस बवाल का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

दरअसल, सिंध विधानसभा में बीते दिन सीनेट चुनावों को लेकर मतदान होना था। इसी बीच इमरान खान की पार्टी तहरीक ए इंसाफ के तीन सदस्यों ने ऐलान किया कि वो अपनी मर्जी से ही मतदान करेंगे। यानी उन्होंने पार्टी के निर्देश से अलग जाकर वोट डालने की बात कही।

बस फिर क्या, इसी बात पर पार्टी के बाकी सदस्य खफा हो गए और विधानसभा के अंदर ही बहस शुरू हो गई। बहस इतनी बढ़ गई कि नौबत लात-घूंसे चलने तक पर आ गई।

मुन्ना बजरंगी और मुख्तार अंसारी गैंग के दो शूटर एनकाउंटर में ढेर

इसी हलचल का एक अन्य वीडियो भी वायरल हो रहा है, जहां पर सदन में मची हलचल के बीच पाकिस्तान की महिला विधायक भी भागती हुई नज़र आ रही हैं। पीपीपी की नेता शर्मिला फारुकी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

शराब फैक्ट्री पर STF का छापा, करोड़ों के राजस्व की चोरी करने का पर्दाफाश

बता दें कि पाकिस्तान के सीनेट चुनावों में भले ही इमरान खान की पार्टी को अधिक सीटें मिली हों, लेकिन इमरान खान की सरकार में कैबिनेट मंत्री अब्दुल हफीज़ शेख अपनी सीट गंवा बैठे हैं। उन्हें पूर्व प्रधानमंत्री युसूफ रज़ा गिलानी ने हराया है, जिसके बाद पाकिस्तान में विपक्ष इमरान सरकार पर हमलावर है।

विपक्ष के इन्हीं हमलों का सामना करने के लिए अब इमरान खान को नेशनल असेंबली में विश्वास मत का सामना करना पड़ सकता है। बीते कुछ दिनों में पाकिस्तान का विपक्ष जिस तरह से एकजुट हुआ है, ये इमरान सरकार की चिंता बढ़ा सकता है।

Exit mobile version