Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

10 हजार की रिश्वत मांगने का वीडियो वायरल, पुलिस उपनिरीक्षक निलंबित

suspended

suspended

उत्तर प्रदेश के फर्रूखाबाद में पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार मिश्र ने जहांनगंज थाना क्षेत्र में जुआरियों की मदद के नाम पर रिश्वत मांगने के आरोप में पुलिस उपनिरीक्षक को निलम्बित कर दिया गया है।

पुलिस प्रवक्ता ने गुरूवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जहांनगंज थाने में तैनात पुलिस उपनिरीक्षक राहुल कुमार ने अमरूद के बाग में जुआ खेलने के आरोप में 11 नवम्बर को मझगवां निवासी रामदास एवं पवन सिंह रामसेवक को गिरफ्तार किया था।

लखनऊ: आजादी के बाद गांव में पहली बार पहुंची बिजली, दिवाली हो गई खुशनुमा

पुलिस उपनिरीक्षक राहुल कुमार ने जुआरियों की मदद के नाम पर 10 हजार रूपये की रिश्वत मांगने का एक वीडियो वायरल हो गया था।

उन्होंने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार मिश्र ने बुधवार देर रात आरोपी उपनिरीक्षक राहुल कुमार को निलम्बित कर दिया। दूसरी ओर रिश्वत मांगने का वीडियो वायरल होते ही जहांनगंज थानाध्यक्ष दिनेश कुमार गौतम ने उपनिरीक्षक राहुल कुमार के विरूद्ध अपराध संख्या 226/20 धारा 7/13 भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करा दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Exit mobile version