श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के सुंजवां इलाके में शुक्रवार को सीआईएसएफ (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) जवानों को ले जा रही बस (attack on CISF jawans bus) पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया था। जिसका सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। बाद में सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ (Jammu Kashmir Encounter) में दो आतंकवादी मारे गए।
आतंकियों ने जवानों पर उस समय हमला किया था, जब वह एक चौकी (CISF Bus Attack) पर अपनी शिफ्ट चेंज कर रहे थे। अधिकारियों ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आत्मघाती हमलावरों ने सुंजवां इलाके के चड्ढा कैंप के पास चौकी पर तैनात कर्मियों पर अपने आधुनिक हथियारों से गोलीबारी की थी। इन्होंने जवानों पर हथगोले भी फेंके थे।
Video
#WATCH CCTV footage of the terrorist attack on the bus carrying CISF personnel in the Sunjwan area of Jammu early yesterday
(Source unverified) pic.twitter.com/2TUzFIupZy
— ANI (@ANI) April 23, 2022
मामले की जानकारी देते हुए सीआईएसएफ के डीआईजी और मुख्य प्रवक्ता अनिल पांडेय ने बताया कि सीआईएसएफ के जवानों ने मौके पर जवाबी कार्रवाई की और हमले का जवाब दिया, जिसके चलते आतंकी इलाके में सुरक्षा बलों के प्रमुख घेरे तक नहीं पहुंच सके। अगर वो इसमें सफल हो जाते और उन्हें रिहायशी इलाके में शरण लेने को मजबूर ना किया जाता, तो वह जवानों को और अधिक नुकसान पहुंचा सकते थे। बाद में फिर सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें दो आतंकियों को ढेर कर दिया गया।
पीएम मोदी के दौरे से पहले जम्मू में बड़ा आतंकी हमला, 1 जवान शहीद, 8 घायल
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि निजी बस में सीआरपीएफ के 15 जवानों का एक दल उन जवानों से कार्यभार संभालने वाला था, जो रात की ड्यूटी खत्म कर रहे थे। हमला सुबह के करीब 4:25 मिनट पर हुआ है। आतंकियों ने जब बस पर गोलीबारी की और हथगोले फेंके, तो बस का ड्राइवर भाग गया, लेकिन वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत मोर्चा संभाला और जवाबी कार्रवाई की। इस हमले में 58 साल के सीआईएसएफ के सहायक उपनिरीक्षक एसपी पटेल शहीद हो गए। जबकि अर्धसैनिक बल के छह जवान और कुछ अन्य लोग घायल हुए हैं। एसपी पटेल मध्य प्रदेश के सतना जिले के रहने वाले थे।