Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बीजेपी के मंत्री ने कार्यकर्ता पर तानी रिवॉल्वर और गालियां देने का वीडियो वायरल

बीजेपी के मंत्री ने कार्यकर्ता पर तानी रिवॉल्वर

बीजेपी के मंत्री ने कार्यकर्ता पर तानी रिवॉल्वर

मध्य प्रदेश। मध्यप्रदेश विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस नेता और प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ के आइटम एपिसोड अभी खत्म नहीं कि इसके बाद अब भारतीय जनता पार्टी के मंत्री का एक विवादित वीडियो सोशल मीडिया के जरिए चर्चा में आ गया है।

बता दें कि एमपी सरकार में मंत्री और अनूपपुर सीट से बीजेपी उम्मीदवार बिसाहूलाल सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें वह एक कार्यकर्ता को रिवॉल्वर दिखाकर बाहर भगाते और गालियां देते नजर आ रहे हैं। इसमें भी देखने वाली बात यह है कि इस वायरल वीडियो को एमपी कांग्रेस ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर किया है।

https://twitter.com/INCMP/status/1319123167462354946

एमपी कांग्रेस ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए कहा है कि वह इसकी शिकायत चुनाव आयोग से करेंगे। कांग्रेस ने लिखा है, बीजेपी प्रत्याशी बिसाहू लाल का एक और वीडियो वायरल, पैसे मांगने पर कार्यकर्ता को रिवॉल्वर दिखाकर दे रहे गालियां। शिवराज जी,-ये आदमी आपकी पार्टी के लिये बिल्कुल फ़िट है, अगला प्रदेश अध्यक्ष इसी को बनाना। “बेशर्म बीजेपी, बेनक़ाब बीजेपी”

वहीं, इस वीडियो की बात करें तो इसमें बिसाहूलाल सिंह पैसे मांगने पर एक कार्यकर्ता से गाली-गलौज करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में वह एक कार्यकर्ता को रिवॉल्वर दिखाते हुए नजर आ रहे हैं और 18 हजार रुपये लाने की बात कर रहे हैं। वह कार्यकर्ता से यह भी कह रहे हैं कि अगर ज्यादा बोले तो गोली मार दूंगा।

इस वीडियो के बारे में कमलनाथ के मीडिया को-आर्डिनेटर नरेंद्र सलूजा ने कहा कि हम वीडियो को लेकर चुनाव आयोग पास जाएंगे। उन्होंने कहा कि हम पूछना चाहते हैं कि बीजेपी बंदूक से चुनाव लड़ने वाली पार्टी है? क्या कार्यकर्ताओं और मतदाताओं को बंदूक के बल पर धमकाया जा रहा है। हम इस मामले को सरकार के सामने भी उठाएंगे।

Exit mobile version