Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जेल में मोबाइल से बात करते अपराधी का वीडियो हुआ वायरल, मचा हडकंप

हत्या के मामले में जिला कारागार में बंद अभियुक्त रतन उर्फ अंबुज यादव और उसके साथी का मोबाइल पर बात करने का वीडियो वायरल होने पर हड़कंप मच गया है। शुक्रवार को इसकी जानकारी जिला कारागार प्रशासन को हुई तो बंदियों की तलाशी ली गई। मौके पर बंदी के पास से एक मोबाइल बरामद हुआ है। शुक्रवार को कोतवाली पुलिस ने जेल अधीक्षक के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

रतन पुत्र योगेंद्र यादव अमवा गांव, थाना बरहज निवासी है और हत्या के मामले में जिला कारागार में सजा काट रहा है। पिछले दिनोंं जेल में मोबाइल से बात करते हुए वीडियो बनाकर एक युवक के पास भेज कर धमकी दिया था। आरोप है कि जेल से ही गांव के लोगों को भी धमकी देता है।

बरहज थाना क्षेत्र के अमाव गांव निवासी गुड़िया मिश्रा ने अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि जिला कारागार में बंद रतन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें दोनों जेल के बैरक में मोबाइल से बात करते हुए दिख रहे हैं। दोनों के विरुद्ध हत्या सहित कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज है। बदमाशों ने जेल से महिला के भाई पिंटू मिश्र को वाट्सऐप पर तीन वीडियो भेजा है। पिंटू ने इसके बारे में परिवार के सदस्यों को जानकारी दिया। जिससे परिवार दहशत में है।

कोतवाली पुलिस ने बताया कि जेल अधीक्षक कैलाश पति त्रिपाठी ने तहरीर दी है। मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि जिला कारागार से मोबाइल बरामद हुई है।

Exit mobile version