नई दिल्ली| शनिवार 19 अगस्त से आईपीएल 2020 के 13वें सीजन का आगाज हो रहा है। पिछले साल की फाइनलिस्ट मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबले के साथ क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग शुरू हो जाएगी। टूर्नामेंट जीतने के लिए बाकी टीमें भी अपने पहले मैच के शुरू होने से पहले जमकर तैयारियां कर रही हैं।
ओपनिंग मैच से पहले क्वारंटाइन पूरा कर मैदान पर लौटे सैंटनर, ब्रावो और ताहिर
इस कड़ी में राजस्थान रॉयल्स ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज डेविड मिलर बल्लेबाजी की प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो की खास बात यह है कि इसमें मशहूर कमेंटेटर और टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री की आवाज भी है।
ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने इसके कैप्शन में लिखा है कि, ‘ऐसा लग रहा है कि आज छक्कों पर बात करने का सही दिन है।’ इसके साथ ही इसे युवराज सिंह को भी टैग करते हुए उनसे पूछा कि क्या आपको यह सब पसंद आया।
Seems like a great day to talk about six sixes. 😉@YUVSTRONG12, like it? 😄 #HallaBol | #RoyalsFamily | @DavidMillerSA12 pic.twitter.com/7g3pdM6PR4
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) September 19, 2020
आपको बता दें कि आज ही के दिन युवराज सिंह ने 13 साल पहले 2007 के टी-20 विश्व कप के लीग मैच में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ही ओवर में छह छक्के जड़ दिए थे।
कप्तान विराट कोहली ने रिक्रिएट किया एबीडी का ‘सुपरमैन’ कैच
युवी ने ब्रॉड की पहली गेंद को डीप मिडविकेट के ऊपर से, दूसरी गेंद को फाइन लेग की दिशा में फ्लिक करते हुए, तीसरी गेंद को कवर और लॉन्ग ऑफ के बीच में से, चौथी गेंद पर ब्रॉड राउंड द विकेट आए लेकिन युवी ने पॉइंट के ऊपर से, पांचवीं गेंद पर मिडविकेट के ऊपर से और फिर आखिरी गेंद पर वाइड लॉन्ग ऑन के ऊपर से शानदार छक्का लगाकर इतिहास रचा दिया था।