यूपी पुलिस की मनमानी का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वाहन चेकिंग के दौरान कानपुर पुलिस पर महिलाओं के सामने एक युवक को पीटे जाने का वीडियो सामने आया है।
साथ ही वायरल वीडियो में यह भी आरोप लग रहे हैं कि पुलिसकर्मियों ने महिला के पेट में भी लात मारी है। फेसबुक पर शेयर होते ही वीडिया वायरल हो गया।
रामपुर के आरटीआई एक्टिविस्ट दानिश खान ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि उनके दोस्त की पत्नी परिवार के संग कहीं जा रहीं थी। तभी रास्ते में चेकिंग के दौरान सभी लोगों को रोक लिया गया. आरोप है कि कागज दिखाने और पूछताछ के दौरान पुलिस ने परिवार के युवक की पिटाई कर दी। गंदी-गंदी गालियां दी गईं।
दिये बेच रहे मासूमों से थानेदार ने दोगुने दाम में खरीदा सारा सामान, खुश होकर बच्चे बोले- थैंक्स
आरोप यह भी लगा है कि साथ में मौजूद महिला के पेट में लात मारी गई। इस घटना का वीडियो भी बना है। वीडियो में एक युवक पुलिसकर्मियों से पूछ रहा है कि आप चेकिंग के दौरान ऐसे किस तरह किसी के साथ पिटाई कर सकते हैं. लेकिन वीडियो में पुलिसकर्मी जवाब देने के बजाए यहां-वहां किनारे से जा रहे हैं।
जैसे ही सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ और ट्विटर पर पुलिस अफसरों को भी भेजा गया तो फौरन ही एडीजी और आईजी कानपुर का जवाब आ गया। उन्होंने पूरे मामले को देखने के निर्देश जारी किए। सीएम योगी ने भी इस मामले पर नाराज़गी जाहिर की है”