उत्तर प्रदेश में कुशीनगर के कसया तहसील क्षेत्र में तैनात एक लेखपाल का रिश्वत लेते वीडियो वायरल होने के बाद उसे निलंबित कर दिया है।
आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि कसया तहसील क्षेत्र में तैनात एक लेखपाल मदन यादव रिपोर्ट लगाने से पूर्व रिश्वत लेते दिख रहा है। उन्होंने बताया कि वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पूर्ण बोहरा ने लेखपाल को निलंबित कर दिया है। उन्होंने लेखपाल मदन यादव के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कसया थाने में एफआईआर दर्ज करने का भी आदेश दिया है।
चीन से बढ़ी तल्खी के बीच भारतीय सेना लद्दाख में बोफोर्स तोप तैनाती की कर रही है तैयारी
उन्होंने बताया कि मदन यादव कसया तहसील क्षेत्र के मैनपुर गांव के लेखपाल हैं। बुधवार को सुबह गांव का एक व्यक्ति लेखपाल मदन यादव के पास कोई रिपोर्ट लगवाने पहुंचा तो उससे सुविधा शुल्क की मांग की। ग्रामीण ने पहले पांच-पांच सौ रुपये के कुछ नोट दिए जो कुल 10 हजार रुपये थे। इस पर लेखपाल ने एतराज जताते हुए कहा कि जो तय हुआ था, उसको पूरा करो। ग्रामीण पुन: पांच पांच सौ रुपये के दो नोट देता दिखाई दे रहा है। रुपया गिन कर संतुष्ट होने के बाद लेखपाल बस्ते से कागज, कलम निकलते हैं और रिपोर्ट लगा रहे हैं।
इग्नू में एडमिशन और री-रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 30 सितंबर तक
सूत्रों ने बताया कि माना जा रहा है कि रिश्वत देने वाले ग्रामीण ने ही पूरे वाकये को अपने मोबाइल में रिकार्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बोहरा ने बताया कि भ्रष्टाचार के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। संबंधित वीडियो में लेखपाल रिश्वत लेते साफ दिख रहे हैं। संबंधित लेखपाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दे दिया गया है।