उत्तर प्रदेश के नोएडा में सेक्टर-39 थाना क्षेत्र के ओखला बैराज स्थित पुलिस चौकी में तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा कथित तौर पर अवैध उगाही करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद पुलिस आयुक्त आलोक कुमार सिंह ने चौकी प्रभारी समेत चौकी पर तैनात सभी पुलिसकर्मियेां को निलंबित कर दिया है। इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जा रही है।
सेना के वाहन पर हुआ भीषण बम विस्फोट, खुफिया एजेंट समेत 12 सैनिकों की मौत
पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि सोशल मीडिया पर शनिवार देर रात से एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें दिखाई दे रहा है कि ओखला बैराज चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी अवैध रूप से लोगों से उगाही कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि मामले की जांच सहायक पुलिस आयुक्त अंकिता शर्मा को सौंपी गई थी। वीडियो में उगाही की बात सत्य पाई गई है। उन्होंने बताया कि इस मामले में चौकी प्रभारी समेत पुलिस चौकी पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।